आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि चौधरी केहरसिंह एजुकेशन ट्रस्ट, बड़ौत (बागपत)उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं विशिष्ट कार्य करने वाले रचनात्मक, सृजनशील व कर्तव्यनिष्ठ 101 शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु तृतीय शिक्षक सम्मान समारोह-2023 का आयोजन अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस 05 अक्टूबर 2023 को किया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में कार्यरत ऐसे शिक्षक जिनके द्वारा शिक्षा, खेल एवं मोटिवेशन के क्षेत्र के अतिरिक्त आवश्यकता वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दिलाने अथवा विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थान में प्रवेश दिलाने आदि में विशिष्ट कार्य एवं सहयोग किया है ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करके हम गौरव का अनुभव करेंगे। शिक्षक सम्मान समारोह - 2023 में प्रशासनिक सेवा के उच्च अधिकारियों, शिक्षाविदों, मनोवैज्ञानिक एवं उच्च प्रशिक्षित चिकित्सकों के सानिध्य के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले शिक्षकों के अनुभव को सुनने एवं उनसे विचार-विमर्श का भी शुभ अवसर मिलेगा।
शिक्षक सम्मान समारोह- 2023 आयोजन समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि शिक्षक सम्मान समारोह में इस वर्ष उत्तर प्रदेश,उत्तराखण्ड,हरियाणा व दिल्ली प्रदेश के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से ऐसे शिक्षकों का विवरण एकत्र करने का निर्णय हुआ है।
अतः आपसे सानुरोध निवेदन है कि यदि आप किसी ऐसे शिक्षक से परिचित हैं जिनके द्वारा उक्त क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है अथवा आप द्वारा स्वयं ऐसा विशिष्ट कार्य किया गया है तो विवरण निम्न ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से प्रेषित कर हमें सहयोग प्रदान करें ।विवरण भेजने हेतु ऑनलाइन फॉर्म 20 सितम्बर 2023 तक खुला रहेगा।
नोट:--पूर्व वर्षो की भांति ही सभी सम्मानित शिक्षकों से पंजीकरण,पुरस्कार आदि के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क आदि की कोई व्यवस्था नही है,प्रतिभागियों के लिए समस्त सुविधाएं आदि निःशुल्क है,हम आपको सम्मानित करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे।
सादर
शुभाकांक्षी
चौधरी केहरसिंह एजुकेशनल ट्रस्ट
ऑनलाइन फॉर्म का लिंक
https://surveyheart.com/form/64c3c0697a298865d52c90aa